सहारनपुर में स्थापित होगा बॉयो एथेनॉल का प्लांट

सहारनपुर में बॉयो एथेनॉल का प्लांट लगेगा। जिलाधिकारी पीके पाण्डेय ने इसकी जानकारी देते हुए जनपद में उद्योग स्थापित करने वाले निवेशकों/उद्यमियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और निवेशकों से भी अपने उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की अपील की। कहा कि ऐसे उद्योग स्थापित होने चाहिए जिससे पर्यावरण को भी हानि ना पहुंचे। उन्होंने सहारनपुर में बॉयो एथेनॉल परियोजना लगाये जाने पर खुशी का इजहार किया।डीएम पीके पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018 में एमओयू साइन करने के उपरांत मैसर्स शिव ओम दयाल एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात के दौरान यह बात कही। उन्होंने बताया कि तेल कीमतों की बढ़ोत्तरी के चलते बॉयो एथेनॉल की परियोजना इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय होगी। गन्ने की प्रचुर पैदावार के चलते इस परियोजना से स्थानीय किसानों को भी लाभ होगा। शिव ओम दयाल एनर्जी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसके मिश्र ने बताया वे सहारनपुर में अपने तकनीकी भागीदार आइएनईआर ताइवान और डीएमई बिओफुएल्स, फिनलैंड के सहयोग से भारत में दूसरी पीढी के एथेनॉल के लिए उद्योग विकसित करने का कार्य कर रहे है। इस उद्योग में सल्लुलोसिक एथेनॉल तकनीक से बांस, कृषि अवशेष जैसे पराली, गेहूं का भूसा और गन्ने की खोई का प्रयोग बॉयो एथेनॉल के उत्पादन में प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम बॉयो एथेनॉल का भारत में व्यवसायिक रूप से सदृढ़ करने के लिए लगातार काम कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि जैव इंर्धन सीओ-2 के उत्सर्जन की वजह से ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बढ़ती चिंता के चलते बॉयों एथेनॉल लोकप्रियता हासिल कर रहा हैं। मिश्र ने कहा कि उद्योग ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के लिए खासा लाभदायक सिद्ध होगा। कहा कि बॉयो सीएनजी खाना बनाने व बॉयो रसायन मिट्टी को फिर से उपजाऊ बनाने में मदद करती हैं। बॉयो कोल एक राख रहित कोयला है, जो थर्मल पावर प्लांट्स को कार्बन नकारात्मक होने से बचाता हैं। वहीं द्वितीय जनरेशन एथेनॉल एक स्वच्छ, हरित और गैर अक्षय जीवाश्म ईंधन के लिए सबसे उत्तम विकल्प हैं। कहा कि कृषि अवशेष किसानो से इकठ्ठा किया जायेगा और ग्रीन इकॉनोमी के माध्यम से किसानो को अतिरिक्त आय व रोजगार के साथ तेल की कीमतों में स्थिरता प्रदान करने में मदद करेगी। डीएम पीके पांडेय ने कंपनी प्रतिनिधिमंडल को मांग के अनुरूप 50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान कंपनी के आशीष आहूजा, दीनू आहूजा, गॉउ हनव बाँग, चाओ इनर ताइवान आदि रहे।

कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना में 99 आवास आवंटित किए सहारनपुर। डीएम पीके पांडेय ने कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत 117 पात्र लाभार्थियों को लकी ड्रॉ के द्वारा 99 रिक्त आवास आवंटित किए। आवंटित आवासों में से 24 दिव्यांग व विधवा तथा 75 सामान्य लाभार्थियों को आवास आवंटित किए गए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आवास आवंटित हुए है, वो स्वयं उसमें रहें। किसी भी प्रकार के किरायेदारी पर आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा। यह बातें डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में आवास आवंटन के दौरान कही। एडीएम प्रशासन एसके दूबे, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा रमेश कौशिक आदि रहे।

As Published In Live Hindustan- https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/saharanpur/story-bio-athenol-plant-to-be-set-in-saharanpur-1907978.amp.html

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *